Modi cabinet meeting was held on Wednesday. Two decisions were approved in this meeting. The cabinet has approved the Productivity and Non-Productivity Linked Bonus for the financial year 2019-20. This announcement of the government will benefit 30 lakh 67 thousand non-gazetted government officials and employees. Apart from this, the district panchayat elections in Jammu and Kashmir have been approved. And big news of the day.<br /><br />बुधवार को मोदी कैबिनेट की बैठक हुई. इस बैठक में दो फैसले पर हरी झंडी लगी. कैबिनेट ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए प्रॉडक्टिविटी और नॉन-प्रॉडक्टिविटी लिंक्ड बोनस को मंजूरी दे दी है. सरकार की इस घोषणा से 30 लाख 67 हजार नॉन-गजेटेड सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को फायदा होगा. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में जिला पंचायत चुनाव कराने को मंजूरी दे दी है. और दिनभर की बड़ी खबरें. <br /><br />#TopNews #BigNews #OneindiaHindi